बेनामी संपत्ति रखनेवालों के खिलाफ तेजी से हो कार्रवाई : मोदी

समीक्षा, बेनामी संपत्ति, ब्लैक मनी, ऑपरेशन क्लीन नयी दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बेनामी संपत्ति रखनेवालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा. प्रधानमंत्री ने राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के बारे में जानकारी ली. ... कालाधन पर काबू करने के लिए नोटबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2017 7:52 PM

समीक्षा, बेनामी संपत्ति, ब्लैक मनी, ऑपरेशन क्लीन
नयी दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बेनामी संपत्ति रखनेवालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा. प्रधानमंत्री ने राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के बारे में जानकारी ली.

कालाधन पर काबू करने के लिए नोटबंदी जैसा कदम उठाने के बाद प्रधामंत्री पहले ही बेनामी संपत्ति रखनेवालों के खिलाफ सख्‍त कदम उठाने के संकेत दे चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री ने ई-मूल्यांकन को शीघ्र लागू करने का आदेश दिया है ताकि मानवीय हस्तक्षेप को कम किया जा सके. मोदी ने कहा कि टैक्‍स के दायरे में और अधिक लोगों को लाना चाहिए, जिससे टैक्‍स बेस बढ़ाया जा सके.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) अधिकारियों के नये बैच से मुलाकात की और कहा कि दुनिया भारत के बढ़ते कदम को सहज भाव से स्वीकार कर रही है. 41 नये प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि विदेश सेवा के अधिकारियों को जानकारी से परिपूर्ण रहने की जरूरत है, साथ ही उन्हें वैश्विक परिदृश्य में सोचना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अन्य सेवा से जुड़े अपने बैच के अधिकारियों से संपर्क मेंं रहने की सलाह दी, ताकि उन्हें देश के घटनाक्रम की जानकारी मिलती रहे. उन्होंने कहा, ‘मोटे तौर पर दुनिया मानती है कि भारत का उज्जवल भविष्य है और वह भारत के बढ़ते कद के प्रति सहज है.’