भारत ने अपने नागरिकों को तत्काल ईरान छोड़ने की सलाह दी, एडवाइजरी जारी
Iran Violence Situation: ईरान में विरोध प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए ताजा एडवाइजरी जारी किया है. सरकार ने भारतीय नागरिकों को तत्काल ईरान छोड़ने की सलाह दी है. ईरान में जारी हिंसा और प्रदर्शन में अब तक 2500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
Iran Violence Situation: विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा- ईरान में बदलती स्थिति को देखते हुए, जो भारतीय नागरिक अभी ईरान में हैं (छात्र, तीर्थयात्री, कारोबारी और पर्यटक) उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध ट्रांसपोर्ट के साधनों, जिसमें कमर्शियल फ्लाइट्स भी शामिल हैं, से ईरान छोड़ दें.
भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह
एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों और PIO को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शनों वाले इलाकों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी नई जानकारी के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखनी चाहिए. ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स, जिसमें पासपोर्ट और ID भी शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें. इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए उनसे भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है.
भारतीय दूतावास में तत्काल पंजीकरण कराने की सलाह
भारत सरकार ने एडवाइजरी में कहा कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक, जिन्होंने भारतीय दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया है, वे तत्काल अपना पंजीकरण करा लें. इसके लिए लिंक भी दिया गया है. इस लिंक (https://www.meaers.com/request/home) पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. यह लिंक दूतावास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. यदि ईरान में इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण कोई भारतीय नागरिक पंजीकरण कराने में असमर्थ है, तो भारत में उनके परिवार से अनुरोध है कि वे पंजीकरण करा लें.
हेल्पलाइन नंबर जारी
भारत सरकार ने ईरान में भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर: मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359.
ईमेल: cons.tehrana mea.gov.in
