मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने आत्महत्या की
नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजाैरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 30 वर्षीय महिला ने आज सुबह कथित रुप से ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.घटना सुबह साढे दस बजे की है. ओमवती नाम की इस महिला ने वैशाली जाने वाली ब्लू लाइन की ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना के […]
नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजाैरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 30 वर्षीय महिला ने आज सुबह कथित रुप से ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.घटना सुबह साढे दस बजे की है. ओमवती नाम की इस महिला ने वैशाली जाने वाली ब्लू लाइन की ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना के कारण मेट्रो यातायात डेढ़ घंटे तक बाधित रहा और दोबारा 11 बजकर 45 मिनट पर ही शुरु हो पाया.पुलिस ने बताया कि रघुवीर नगर इलाके की निवासी ओमवती अपने पति और दो भाईयों के साथ रहती थी. उसके पिता सुरक्षा गार्ड हैं. महिला संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती थी. वह सुबह नौ बजे घर से दफ्तर जाने के लिए निकली थी लेकिन ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके ट्रेन के आगे कूदते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. वह ट्रेन के फ्रेम में फंस गई और गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे वहां से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ जांच अधिकारियों को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
