सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को करारा जवाब, मारे गये सात पाक रेंजर

श्रीनगर : पाक रेंजर द्वारा सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया है.भारतीय सैनिकों की जवाबी फायरिंग से सात पाक रेंजर मारे गये हैं. बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को भी मारा गिराया है. गौरतलब है कि कश्मीर के हीरानगर की बोबिया पोस्ट में पाकिस्तान की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 6:05 PM

श्रीनगर : पाक रेंजर द्वारा सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया है.भारतीय सैनिकों की जवाबी फायरिंग से सात पाक रेंजर मारे गये हैं. बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को भी मारा गिराया है. गौरतलब है कि कश्मीर के हीरानगर की बोबिया पोस्ट में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गयी थी. इस फायरिंग से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था.

स्थानीय प्रशासन बोबिया इलाके से ग्रामीणों को बुलेटप्रूफ वाहनों के जरिये सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा रही है. गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब तक 33 बार सीजफायर उल्लंघन की गयी है. इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है. रविवार को पाक की ओर से हुए फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था.