अमेरिकी दूतावास से वाणिज्यिक गतिविधियां रोकने के लिए कहा गया
नयी दिल्ली : राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर आगे जवाबी कदम उठाते हुए भारत ने अमेरिका से 16 जनवरी से अपने दूतावास परिसर से अंजाम दी जाने वाली सभी वाणिज्यिक गतिविधयां ‘रोकने’ के लिए कहा है. वीजा धोखाधड़ी के आरोपों पर न्यूयार्क में उप महावाणिज्य दूत खोबरागड़े पर अभियोग दायर करने की समय सीमा […]
नयी दिल्ली : राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर आगे जवाबी कदम उठाते हुए भारत ने अमेरिका से 16 जनवरी से अपने दूतावास परिसर से अंजाम दी जाने वाली सभी वाणिज्यिक गतिविधयां ‘रोकने’ के लिए कहा है. वीजा धोखाधड़ी के आरोपों पर न्यूयार्क में उप महावाणिज्य दूत खोबरागड़े पर अभियोग दायर करने की समय सीमा 13 जनवरी की तारीख से पहले भारत ने यह कदम उठाया है.
कड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने दूतावास से अमेरिकन कम्युनिटी सपोर्ट एसोसिएशन (एसीएसए) के तहत रेस्तरां,बार, वीडियो क्लब, बॉलिंग एले, स्वीमिंग पूल, खेल के मैदान, ब्यूटी पार्लर और जिम सहित वाणिज्यिक गतिविधियां रोकने के लिए कहा है.सरकारी सूत्रों ने बताया है कि अमेरिका से वहां की सरकार से असम्बद्ध नागरिकों और उनके परिवारों सहित सभी गैर राजनयिक व्यक्तियों के वास्ते एसीएसए के जरिए होने वाली वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भारतीय प्रशासन को उसके द्वारा दाखिल टैक्स र्टिन भी मुहैया कराने को कहा गया है.
