भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाने में चीन से आगे निकला भारत

नयी दिल्ली : करप्‍शन परसेप्‍शंस इंडेक्‍स (सीपीआई) 2015 कर रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में भारत तेजी दिखा रहा है. भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने के मामले में भारत 85वें नंबर से सरककर 76वें नंबर पर पहुंच गया है. हालांकि सीपीआई ने भारत को पिछली बार की तरह 38 स्‍कोर ही दिया है. सीपीआई देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 2:00 PM

नयी दिल्ली : करप्‍शन परसेप्‍शंस इंडेक्‍स (सीपीआई) 2015 कर रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में भारत तेजी दिखा रहा है. भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने के मामले में भारत 85वें नंबर से सरककर 76वें नंबर पर पहुंच गया है. हालांकि सीपीआई ने भारत को पिछली बार की तरह 38 स्‍कोर ही दिया है. सीपीआई देशों को 1 से 100 तक स्‍कोर देता है. जिस देश का स्‍कोर सबसे अधिक होता है वहां सबसे कम भ्रष्‍टाचार होता है.

इस सूची में नंबर 1 पोजिशन पर डेनमार्क ने जगह बनायी है. इस साल इस रिपोर्ट में 168 देशों को शामिल किया गया है, जब कि इससे पहले 174 देशों को शामिल किया गया था. दुनियाभर के विशेषज्ञों के राय के आधार पर सीपीआई देश के सरकारी विभागों व्याप्त भ्रष्टाचार का अनुमान लगाती है. इस मामले में भूटान को 27वां, चीन को 83 वां और बांग्लादेश को 139 वां स्थान प्राप्त हुआ है. नॉर्थ कोरिया और सोमालिया इस सूची में सबसे निचले पायदान पर हैं.