नयनतारा सहगल समेत 10 साहित्यकारों ने स्वीकारा लौटाया हुआ पुरस्कार
नयी दिल्ली : देश में बढ़ते असहिष्णुता केखिलाफ पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों में से नयनतारा सहगल सहितदस साहित्यकारों ने अपनेअवाॅर्ड वापस ले लिये हैं. असहिष्णुता के मामले पर नयनतारा सहगल उदय प्रकाश के साथ अवॉर्ड लौटाने वाले पहले साहित्यकारों में से एक थीं. ... टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, साहित्य अकादमी के कहने पर इन साहित्यकारों […]
नयी दिल्ली : देश में बढ़ते असहिष्णुता केखिलाफ पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों में से नयनतारा सहगल सहितदस साहित्यकारों ने अपनेअवाॅर्ड वापस ले लिये हैं. असहिष्णुता के मामले पर नयनतारा सहगल उदय प्रकाश के साथ अवॉर्ड लौटाने वाले पहले साहित्यकारों में से एक थीं.
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, साहित्य अकादमी के कहने पर इन साहित्यकारों ने अपना पुरस्कार दोबारा स्वीकार कर लिया है. नयनतारा सहगल ने अपना एक लाख रुपये का चेक लौटा दिया था. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक राजस्थानी लेखक नंद भारद्वाज ने इस पूरे मसले पर साहित्य अकादमी की प्रतिक्रिया से संतुष्ट हैं. नंद भारद्वाज ने भी अपना अवॉर्ड वापस ले लिया है.
गौरतलब है कि दक्षिण भारत में साहित्यकारों पर हमले के विरोध में साहित्यकारों ने पुरस्कार लौटाए थे. कर्नाटक में 30 अगस्त 2015 को साहित्यकार एमएम कलबुर्गी की हत्या कर दी गयी थी.
