जो भी जनादेश होगा उसे हम स्वीकार करेंगे : राम माधव

नयी दिल्ली : भाजपा महासचिव राम माधव ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बनाने के लिए हमें आवश्यक बहुमत मिल जायेगा. लेकिन जब महागठबंधन को बढ़त मिलती दिखी, तो राम माधव ने कहा कि जदयू ने अच्छा कमबैक किया है. जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:18 AM

नयी दिल्ली : भाजपा महासचिव राम माधव ने बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बनाने के लिए हमें आवश्यक बहुमत मिल जायेगा. लेकिन जब महागठबंधन को बढ़त मिलती दिखी, तो राम माधव ने कहा कि जदयू ने अच्छा कमबैक किया है. जनता का जो भी निर्णय होगा, उसे हम स्वीकार करेंगे. शुरुआती रुझान के बाद उन्होंने कहा था कि हमें उम्मीद है कि यह ट्रेंड कायम रहेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण है. साथ ही यह भी है कि चुनाव कई मुद्दों पर लड़ा जाता है और संभवत: हमें उसमें सफलता मिली.