जीवन को नाश करता है नशा : एसडीएम

बोकारो: इसान का कर्म, इनसान का धन सारा कुछ तभी बचा हुआ रहता है, जब वह नशा से दूर रहता है. एक बार जैसे ही कोई नशा की गिरफ्त में आया, उसका सब कुछ नाश हो जाता है. ... यह बातें चास एसडीएम डॉ संजय सिंह ने कही. वह बोकारो सेक्टर-2 कला केंद्र में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 10:37 AM

बोकारो: इसान का कर्म, इनसान का धन सारा कुछ तभी बचा हुआ रहता है, जब वह नशा से दूर रहता है. एक बार जैसे ही कोई नशा की गिरफ्त में आया, उसका सब कुछ नाश हो जाता है.

यह बातें चास एसडीएम डॉ संजय सिंह ने कही. वह बोकारो सेक्टर-2 कला केंद्र में आयोजित प्रमंडलीय सूचना व जन संपर्क विभाग हजारीबाग की कार्यशाला में संबोधित कर रहे थे.

मौके पर उपस्थित महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हेमलता एस मोहन, सिविल सजर्न एसएन तिवारी, डीइओ राजीव लोचन, ग्रामीण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बासुकीनाथ सिंह, रोटरी क्लब चास की सचिव परिंदा सिंह ने भी अपने संबोधन में नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. ऐसे लोगों को मंच पर बुलाया गया, जिन्होंने अपने जीवन में नशा के खिलाफ बिगुल फूंका है या फिर सूचना के अधिकार से क्रांति लायी है. इसके अलावा आपदा के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. कला केंद्र जिला की महिला सेविका और सहायिका से खचा-खच भरा हुआ था. नशाबंदी के खिलाफ बिगुल फूंकने का मौजूद सभी लोगों ने संकल्प लिया.