Delhi Govt: दिल्ली विधानसभा के शीत सत्र में प्रदूषण पर होगी विस्तृत चर्चा, सरकार पेश करेगी कार्य योजना

विधानसभा में प्रदूषण के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराने का प्रस्ताव सरकार खुद पेश करेगी. इस दौरान पर्यावरण और प्रदूषण पर ⁠पिछले 20 साल की स्थिति और वैज्ञानिक रिपोर्ट सदन पटल पर रखने के साथ प्रदूषण से जुड़ी कमियों और भविष्य की कार्ययोजना पेश करेगी. साथ ही शीश महल के निर्माण में अनियमितता सहित पांच कैग रिपोर्ट पेश किया जाएगा.

By Vinay Tiwari | December 30, 2025 5:55 PM

Delhi Govt: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले साल पांच जनवरी से शुरू होगा. यह सत्र 8 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर हंगामा होने के आसार हैं. आम आदमी पार्टी प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और प्रदूषण को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज रही है. 

ऐसे में शीत सत्र के प्रदूषण पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करने के लिए सरकार ने जोरदार तैयारी की है. इस दौरान सरकार की ओर से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश होगा साथ ही विधानसभा में प्रदूषण के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराने का प्रस्ताव सरकार खुद पेश करेगी. 

पर्यावरण और प्रदूषण पर ⁠पिछले 20 साल की स्थिति और वैज्ञानिक रिपोर्ट सदन पटल पर रखने के साथ प्रदूषण से जुड़ी कमियों और भविष्य की कार्ययोजना पेश करेगी. 
मंगलवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी कुत्तों की गिनती के लिए शिक्षकों की तैनाती को लेकर झूठी और भ्रामक खबर फैला रही है. जबकि डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने शिक्षकों को किसी भी तरह की अतिरिक्त ड्यूटी सौंपने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. आम आदमी पार्टी लोगों को गुमराह करने के लिए भ्रम फैला रही है क्योंकि अब इस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. 

आशीष सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के सामाजिक ताने-बाने को खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. अगर आम आदमी पार्टी के पास सबूत है कि दिल्ली के शिक्षकों को कुत्तों की गिनती में लगाने का आदेश दिया गया है तो उसे सार्वजनिक करें. क्रिसमस के दौरान भी आप नेताओं ने झूठ फैलाने का काम किया, लेकिन उनकी सच्चाई सबके सामने आ गयी.

आप शासन के दौरान भ्रष्टाचार से जुड़ी कैग रिपोर्ट होगी पेश

पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि शीतकालीन सत्र में कैग की पांच अहम रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसमें शीश महल से जुड़े खर्च और अनियमितता, दिल्ली जल बोर्ड में हुई गड़बड़ियां, दिल्ली की यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन में हुई अनियमितता की रिपोर्ट पेश होगी. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से आम लोगों को पता चलेगा कि आम आदमी सरकार के दौरान किस स्तर पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है और अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. आप नेता अब झूठ की राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं.

दिल्ली में अब भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, चोरी और लूट को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. वहीं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल, स्वास्थ्य मॉडल को नकार दिया है.

खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के लिए भारत रत्न की मांग करने वालों को जनता पहले ही नकार चुकी है. इस हार को आम आदमी पार्टी अभी तक स्वीकार नहीं कर पायी है और एक बार फिर लोगों को भ्रमित करने के काम में जुट गयी है. लेकिन दिल्ली की जनता आप के असली चेहरे को पहचान चुकी है.