Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे तक भारी बारिश, तीन दिनों का कोल्ड अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड, शीतलहर और कोहरे का कहर जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | December 30, 2025 5:04 PM

Heavy Rain Alert: देश के कई इलाकों में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 30 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर रात और सुबह के समय तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 तक कोहरा कम होने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 30 दिसंबर और बिहार में 30 से 31 दिसंबर तक शीत दिवस से भीषण शीत दिवस रहने की संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert)

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 30 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है. 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ में 31 और 1 जनवरी को और पश्चिमी राजस्थान में 31 दिसंबर को अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 30 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अलग-अलग जगहों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

31 दिसंबर तक बारिश की संभावना (Rain in Rajasthan)

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक सोमवार की रात सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर मंडल और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक से तीन जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक दो से चार जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर के हालात बन सकते हैं और इस दौरान न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों तक 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा.
  • अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की बहुत संभावना है.
  • अगले 24 घंटों के लिए पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले 3 दिनों तक 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.
  • महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और उसके बाद अगले 4 दिनों तक दक्षिण महाराष्ट्र में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.

घने कोहरे, शीतलहर की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में 2 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक, उत्तराखंड में 4 जनवरी तक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 से 6 जनवरी के दौरान रात और सुबह के घंटों में कुछ अलग-अलग इलाकों में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 से 6 जनवरी के दौरान, राजस्थान में 1 से 4 जनवरी तक, मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3 जनवरी तक, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहेगा.

Also Read: Kal ka Mausam : इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, नया साल शुरू होगा कोहरे के साथ