ईरानी विदेश मंत्री ने मोदी, सुषमा से मुलाकात की

नयी दिल्ली: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज सहित वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें व्यापार और निवेश से संबंधित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई.... कल रात यहां पहुंचे जरीफ ने जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 2:47 PM

नयी दिल्ली: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज सहित वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें व्यापार और निवेश से संबंधित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई.

कल रात यहां पहुंचे जरीफ ने जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. गडकरी मई में तेहरान गए थे. उस समय दोनों देशों ने चाबहार बंदरगाह विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. चाबहार बंदरगाह ईरान के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित है. सामारिक रुप से महत्वपूर्ण यह बंदरगाह पाकिस्तान जाए बिना अफगानिस्तान के लिए भारत को सामुद्रिक एवं भूमि संपर्क रुट मुहैया कराएगा. हालांकि अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी को उजागर नहीं किया कि इन बैठकों में क्या हुआ, लेकिन समझा जाता है कि इन चर्चाओं का फोकस वहां भारतीय निवेश के जरिए संपर्क को मजबूत करने पर और ईरान से तेल की आपूर्ति को बढाने पर रहा.

जरीफ की मोदी के साथ मुलाकात के बाद विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘मुलाकातें जारी हैं. राष्ट्रपति हसन रुहानी से उफा में बैठक के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री जे जरीफ की दिल्ली में आवगानी की.’’ समझता जाता है कि सुषमा के साथ उनकी मुलाकात के दौरान भारत ने तेल की तस्करी के आरोप में पिछले दो सालों से ईरान की जेल में बंद नौ भारतीयों का मुद्दा भी उठाया. ये भारतीय एक जहाज के चालक दल के सदस्य थे. उनसे रिहाई के लिए 19 करोड रुपये का जुर्माना भरने के लिए कहा गया है.