चौहान सरकार ने भ्रष्टाचार के कारनामों का इतिहास रचा: कमलनाथ
मंडला (मप्र): केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘घोषणावीर’ बताते हुए आज कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के कारनामों का इतिहास रच दिया है.कमलनाथ ने आज यहां कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रमों में घोषणायें तो करते हैं, […]
मंडला (मप्र): केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘घोषणावीर’ बताते हुए आज कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के कारनामों का इतिहास रच दिया है.
कमलनाथ ने आज यहां कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रमों में घोषणायें तो करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि उन घोषणाओं पर अमल हो भी रहा है कि नहीं. उन्होंने दावा किया कि नौ साल में शिवराज सरकार को केंद्र सरकार द्वारा अरबों रुपये प्रदेश के विकास के नाम पर दिये गये, लेकिन यह राशि प्रदेश की भ्रष्ट शैली की भेंट चढ गई.