महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी की ‘जय हो’, कार्यकर्ताओं में जश्न, सीएम फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया
Maharashtra Civic Elections Results: अविभाजित शिवसेना के करीब तीन दशक के वर्चस्व को तोड़ते हुए बीजेपी ने बीएमसी चुनावों में शुक्रवार को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और पुणे में भी जात हासिल की. महायुति गठबंधन को बीएमसी की 227 सीटों में से करीब 125 सीटें मिलने की संभावना है.
Maharashtra Civic Elections Results: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के नतीजे आने शुरू हुए तो बीजेपी खेमा खुशी से झूमने लगा. 29 नगर महापालिका के लिए हुए चुनाव में बीजेपी गठबंधन 23 नगर निगमों में खासी बढ़त बनाए हुए है. महायुति गठबंधन का जादू इस कदर चढ़ा है कि रुझानों में बीजेपी अजित पवार और शरद पवार का गढ़ मानी जाने वाली पुणे और पिंपरी चिंचवड महानगरपालिकाओं में भी बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा महायुति गठबंधन मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक में भी बड़ी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी को निकाय चुनाव में मिल रही जीत से पार्टी महकमे में खुशी की लहर है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में स्टेट बीजेपी ऑफिस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
बीजेपी ने रचा इतिहास, महायुति को 227 सीटों में से करीब 125 सीटें मिलने की संभावना
अविभाजित शिवसेना के करीब तीन दशक के वर्चस्व को तोड़ते हुए, बीजेपी ने बीएमसी चुनावों में शुक्रवार को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और पुणे में भी विजयी रही. बीजेपी गठबंधन को बीएमसी की 227 सीटों में से करीब 125 सीटें मिलने की संभावना है. मुंबई और 28 अन्य नगर निकायों के चुनावों 54.77 फीसदी मतदान हुआ था. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के शानदार प्रदर्शन के साथ, बीजेपी अब बीएमसी में शासन की बागडोर संभालने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में है.
नहीं काम आई ठाकरे ब्रदर की एकजुटता
बीएमसी की सत्ता के लिए हुए इस मुकाबले में ठाकरे बंधु (उद्धव और राज ठाकरे) की दो दशकों बाद एकजुटता भी काम नहीं आई. अब तक घोषित परिणामों से साफ संकेत मिल रहा है कि उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. यहां तक की पुणे और पड़ोसी पिंपरी-चिंचवड नगर निकाय चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एनसीपी (शरद पवार) गठबंधन को पछाड़ते हुए बीजेपी भारी जीत की ओर अग्रसर है.
सीएम फडणवीस ने कर दिया कमाल, सिर पर बंध रहा जीत का सेहरा
बीजेपी की इस बड़ी जीत का सेहरा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सिर बांधा जा रहा है, क्योंकि उनके नेतृत्व में बीजेपी 2017 के बीएमसी चुनावों में हासिल की गई 82 सीटों से भी आगे निकल गई है. बीजेपी के मिशन मुंबई की सफलता ने अब उसे वित्तीय राजधानी में प्रमुख राजनीतिक शक्ति के रूप में मजबूती से स्थापित कर दिया है. इस परिणाम से मुंबई की सत्ता संरचना में एक अहम बदलाव आया है. क्योंकि सालों से बीएमसी को ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का अजेय गढ़ माना जाता था. साथ ही बीजेपी की जीत के साथ मुंबई की राजनीति अब मराठी अस्मिता से हटकर बीजेपी के विकास और बीजेपी के एजेंडे की ओर मुड़ गया है. नागपुर की 151 सदस्यीय महानगरपालिका के लिए हुए चुनाव में बीजेपी 2017 के 108 सीट के आंकड़े को पार करने की राह पर है.
सीएम फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र निकाय चुनावों पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- हमने ये चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के विजन के साथ लड़े. इसलिए हमें इन चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जनादेश मिला. इन नतीजों से यह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र प्रधानमंत्री मोदी पर बहुत भरोसा करता है.
रंग गुलाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बड़े जनादेश की ओर बढ़ रही बीजेपी खेमे में खुशियां मनाई जा रही है. कार्यकर्ता सड़कों पर रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं. बीजेपी के पूणे से जीतने वाले उम्मीदवार कुणाल तिलक ने कहा जोश अपने चरम पर है. जहां तक मुझे पता है, बीजेपी ने करीब सभी नगर निगमों में साथ ही पुणे में भी जबरदस्त जीत हासिल की है. यह हर पार्टी कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत का नतीजा है जो सालों से काम कर रहे हैं.
