आरएसएस ने गोविंदाचार्य के बयान से खुद को अलग किया

नयी दिल्ली: ललितगेट मुद्दे को लेकर गोविंदाचार्य की ओर से नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना किए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है वो उनके निजी विचार हैं. संघ ने यह भी कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर अपने विचार व्यक्त नहीं करता और उसने किसी को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 2, 2015 1:21 AM

नयी दिल्ली: ललितगेट मुद्दे को लेकर गोविंदाचार्य की ओर से नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना किए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है वो उनके निजी विचार हैं. संघ ने यह भी कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर अपने विचार व्यक्त नहीं करता और उसने किसी को भी विचारक नियुक्त नहीं कर रखा है.

आरएसएस के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने बताया कि गोविंदाचार्य की ओर से जो कुछ भी कहा गया है वो उनकी निजी राय है और वह ऐसा करने का अधिकार रखते हैं. ये विचार आरएसएस के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देश में हजारों स्वयंसेवक हैं और हर किसी को अपनी खुद की राय रखने का अधिकार है, लेकिन वो राय संघ की नहीं होगी. संघ के भीतर कोई पद नहीं रखने वाले लोग संगठन का विचार व्यक्त नहीं कर सकते.
गौरतलब है कि गोविंदाचार्या ने एक अखबार में दिए गये इंटरव्यू में नरेन्द्र मोदी की आलोचना की थी.

Next Article

Exit mobile version