अजमेर शरीफ में चंदन उतारने की रस्म कल

जयपुर : अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 801वें सालाना उर्स के मुबारक अवसर पर कल रात चंदन उतारने की रस्म होगी.... दरगाह के कुतुबुद्दीन सखी के अनुसार रात दस बजे से चंदन उतारने की रस्म होगी और फिर उतारा गया चंदन जायरीनों (श्रद्धालुओं) को वितरित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

जयपुर : अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 801वें सालाना उर्स के मुबारक अवसर पर कल रात चंदन उतारने की रस्म होगी.

दरगाह के कुतुबुद्दीन सखी के अनुसार रात दस बजे से चंदन उतारने की रस्म होगी और फिर उतारा गया चंदन जायरीनों (श्रद्धालुओं) को वितरित किया जायेगा.