आठ करोड 80 लाख सदस्यों के साथ BJP ने दुनिया की सबसे बडी पार्टी होने का किया दावा
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज दावा किया कि 8.8 करोड सदस्यों के साथ वह दुनिया की सबसे बडी पार्टी बन गयी है और उसने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन को पीछे छोड दिया है जिसके 8.6 करोड सदस्य हैं. भाजपा नेताओं के मुताबिक भाजपा के सदस्यों की संख्या आज रात 8.8 करोड हो गयी और […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज दावा किया कि 8.8 करोड सदस्यों के साथ वह दुनिया की सबसे बडी पार्टी बन गयी है और उसने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन को पीछे छोड दिया है जिसके 8.6 करोड सदस्य हैं. भाजपा नेताओं के मुताबिक भाजपा के सदस्यों की संख्या आज रात 8.8 करोड हो गयी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लक्ष्य के मुताबिक यह 10 करोड के आंकडे को पार कर सकती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष एक नवम्बर को पार्टी के महत्वाकांक्षी ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. एक मोबाइल टेलीफोन नंबर पर डायल कर वह पार्टी के पहले सदस्य बने थे. पार्टी ने हाईटेक प्रणाली की शुरुआत की थी जहां कोई व्यक्ति महज मोबाइल नंबर डायल कर भाजपा का सदस्य बन सकता है.
पार्टी ने देशभर में 31 मार्च तक दस करोड सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया था लेकिन वह लक्ष्य से पीछे रह गई. अंतिम एक करोड सदस्य महज आठ दिनों के अंदर बने हैं जबकि पार्टी ने आठ करोड का आंकडा 23 मार्च को छू लिया था. नेताओं का कहना है कि पार्टी के सर्वाधिक सदस्य उत्तर प्रदेश से हैं जहां भाजपा 2017 के विधानसभा चुनावों में अपने दम पर सरकार बनाने को इच्छुक है.
भाजपा को उत्तर प्रदेश में 2014 में 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर जीत हासिल हुई थी और दो अन्य सीटों पर इसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने जीत हासिल की थी.
