आसाराम और पुत्र साई की जांच करने वाले आयकर अधिकारी को धमकी

अहमदाबाद : सूरत के एक आयकर अधिकारी और उनकी मां को कथित तौर पर जेल में बंद आसाराम और उसके पुत्र नारायण साई के संदिग्ध समर्थक की ओर से आय से अधिक सम्पत्ति से जुडे मामले की जांच करने को लेकर फोन पर धमकाया गया है. उमरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरत में कल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2015 12:01 AM

अहमदाबाद : सूरत के एक आयकर अधिकारी और उनकी मां को कथित तौर पर जेल में बंद आसाराम और उसके पुत्र नारायण साई के संदिग्ध समर्थक की ओर से आय से अधिक सम्पत्ति से जुडे मामले की जांच करने को लेकर फोन पर धमकाया गया है. उमरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरत में कल उमरा पुलिस थाने में दर्ज करायी गई.

शिकायत में मजुरा गेट क्षेत्र स्थित इनकम टैक्स कालोनी निवासी आयकर निरीक्षक प्रेम पुलनीनाथ ने आरोप लगाया कि भावजी नाम के एक व्यक्ति ने अहमदाबाद स्थित उनकी मां के लैंड लाइन नम्बर पर फोन किया. उमरा पुलिस उपनिरीक्षक एस एम सोनी ने कहा कि जब अधिकारी की मां ने फोन उठाया तो कॉल करने वाले ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी कि यदि उनका पुत्र उनके रास्ते में आया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.

सोनी ने कहा, ‘कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम भावजी बताया और नाथ की मां से कहा कि वह उसका संदेश अपने पुत्र तक पहुंचा दें. उसने उनकी मां से यह भी कहा कि वह अपने पुत्र को जांच शुरू करने के परिणाम समझायें. इस धमकी के बाद उसने फोन रख दिया. कॉल करने वाले के मोबाइल नम्बर के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है.’ सोनी ने कहा कि नाथ ने अपनी मां को धमकी मिलने की जानकारी मिलने के बाद कल एक प्राथमिकी दर्ज करायी.

उन्होंने बताया कि नाथ आयकर विभाग के उन अधिकारियों में शामिल हैं जो आसाराम और उसके पुत्र नारायण साई की ओर से किये गए अवैध निवेशों की जांच कर रहे हैं. सूरत के शहर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, ‘नाथ आयकर विभाग के उन अधिकारियों में शामिल हैं जो साई और आसाराम के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले की जांच कर रहे हैं. कॉल करने वाला व्यक्ति अधिकारी से जांच को लेकर नाराज था और उसने धमकी दी कि साई के खिलाफ मामला आगे बढा तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.’

Next Article

Exit mobile version