हरियाणा के मंत्री ने मुख्‍यमंत्री खट्टर पर किया हमला

चंडीगढ : हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर परोक्ष हमला किया. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के लिए पार्टी की आलोचना की थी. भाजपा के फायरब्रांड नेता और हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल और युवा मामलों के मंत्री ने आज ट्वीट किया, ‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:16 AM

चंडीगढ : हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर परोक्ष हमला किया. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के लिए पार्टी की आलोचना की थी. भाजपा के फायरब्रांड नेता और हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल और युवा मामलों के मंत्री ने आज ट्वीट किया, ‘‘ मेरे विभागों में गहरी रुचि लेने के लिए शुक्रिया मुख्यमंत्री। मैं तनाव मुक्त हूं.’’

विज केरल में थे और जाहिर तौर पर खट्टर से नाराज हैं जिन्होंने हाल में कई ऐसे कार्यक्रम और योजनाएं शुरु की हैं जो उनके विभागों से संबंधित थीं. विज इस बात से भी नाराज हैं कि खेलेगा हरियाणा-बढेगा हरियाणा अभियान के पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं है और न ही नाम का जिक्र है. इस अभियान को कल मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया था.