गरीबी से उबरने का मूल मंत्र है आत्मविश्वास: राहुल

इलाहाबाद : समाज के वंचित वर्ग के उत्थान में स्वयं-सहायता समूहों की भूमिका की सराहना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि स्वयं-सहायता समूह गरीबी से उबरने में गरीबों को आत्मविश्वास प्रदान करते हैं. जानेमाने समाज विज्ञानी बद्री नारायण की ओर से आयोजित एक सेमिनार में राहुल ने यह बात कही.... जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 1:10 AM

इलाहाबाद : समाज के वंचित वर्ग के उत्थान में स्वयं-सहायता समूहों की भूमिका की सराहना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि स्वयं-सहायता समूह गरीबी से उबरने में गरीबों को आत्मविश्वास प्रदान करते हैं. जानेमाने समाज विज्ञानी बद्री नारायण की ओर से आयोजित एक सेमिनार में राहुल ने यह बात कही.

जी बी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में आयोजित सेमिनार में राहुल के हवाले से नारायण ने कहा, ‘‘मैं अपनी व्यवस्था की कमजोरियों को समझता हूं. मैं लोगों की मदद की भरपूर कोशिश करुंगा पर जब तक वंचित वर्ग की आवाज अंदर से नहीं आएगी, कुछ नहीं किया जा सकता.’’

राहुल के हवाले से उन्होंने कहा, ‘‘गरीबी एक मानसिक अवस्था है. खाना, पैसे या भौतिक चीजों की कमी से इसका कोई लेना-देना नहीं है. यदि आप में आत्मविश्वास है तो आप गरीबी से उबर सकते हैं.’’ इस संदर्भ में राहुल ने अमेठी की एक गरीब महिला का उदाहरण दिया जिसने स्वयं-सहायता समूह राजीव गांधी महिला विकास परियोजना से खुद को जोड़कर अपना आत्मसम्मान हासिल किया था.