अमिताभ बच्चन आंध्र के स्वास्थ्य विभाग के ब्रांड एंबेस्डर होंगे

हैदराबाद: बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आंध्र प्रदेश के मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग के ब्रांड एंबेस्डर होंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के. श्रीनिवास ने आज यहां यह जानकारी दी.उन्होंने कहा, ‘‘ अमिताभ बच्चन हमारे ब्रांड एंबेस्डर बनने के लिए सहमत हो गए हैं. वह किन क्षेत्रों को बढावा देंगे, इसका फैसला बाद में किया जाएगा.’’ मंत्री […]

हैदराबाद: बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आंध्र प्रदेश के मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग के ब्रांड एंबेस्डर होंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के. श्रीनिवास ने आज यहां यह जानकारी दी.उन्होंने कहा, ‘‘ अमिताभ बच्चन हमारे ब्रांड एंबेस्डर बनने के लिए सहमत हो गए हैं. वह किन क्षेत्रों को बढावा देंगे, इसका फैसला बाद में किया जाएगा.’’ मंत्री ने हाल ही में अमिताभ से मुलाकात की थी. श्रीनिवास चंद्रबाबू नायडू सरकार में भाजपा सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए विशेषज्ञों से सुझाव लिए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >