मोदी को बुद्धि दे भगवान:कांग्रेस

ओडिशा : आज ओडिशा कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष बी के हरिप्रसाद ने जगन्नाथ मंदिर पूजा की. इस पूजा के दौरान उन्होंने मोदी के लिए भगवान से सद् बुद्धि मांगी. पूजा के बाद हरिप्रसाद ने कहाकिहमने मोदी के लिए भगवान जगन्नाथ से सदबुद्धि मांगी है ताकि वे भविष्‍य में देश को धर्म के नाम पर बांटने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 3:55 PM

ओडिशा : आज ओडिशा कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष बी के हरिप्रसाद ने जगन्नाथ मंदिर पूजा की. इस पूजा के दौरान उन्होंने मोदी के लिए भगवान से सद् बुद्धि मांगी. पूजा के बाद हरिप्रसाद ने कहाकिहमने मोदी के लिए भगवान जगन्नाथ से सदबुद्धि मांगी है ताकि वे भविष्‍य में देश को धर्म के नाम पर बांटने की बात न करें.

मोदी पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि मोदी धर्म के नाम पर देश को बांट रहे है जो देश के लिए घातक साबित होगा. हरिप्रसाद ने कहा कि गुजरात में रह रहे ओडिशा के लोगों को मोदी की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है जबकि गुजरात के विकास में उनकी भी भूमिका महत्वपूर्ण है. अब तक उन्हें मोदी सरकार ने कई अधिकार उपलब्ध नहीं कराये हैं. मोदी का ओडिशा में आकर यहां के लोगों के ख्याल रखने की बात मात्र दिखावा है.गौरतलब है कि पिछले दिनों ही मोदी ने पुरी जाकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये थे.