इस साल अक्‍तूबर तक साम्प्रदायिक हिंसा के 561 मामलों में 90 लोगों की मौत

नयी दिल्ली: देश में इस वर्ष अक्तूबर माह तक करीब 561 साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं. जिनमें 90 लोग मारे गए और 1688 लोग घायल हुए हैं. सरकार ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्‍थान पर है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2014 4:54 PM
नयी दिल्ली: देश में इस वर्ष अक्तूबर माह तक करीब 561 साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं. जिनमें 90 लोग मारे गए और 1688 लोग घायल हुए हैं. सरकार ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्‍थान पर है.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि साल 2013 में देशभर में साम्प्रदायिक हिंसा की 823 घटनाएं सामने आयी, जिसमें 133 लोग मारे गए और 2,269 लोग घायल हुए.सरकारी आंकडों के मुताबिक साल 2012 में देश में साम्प्रदायिक हिंसा की 668 घटनाएं हुईं , जिसमें 94 लोग मारे गए और 2,117 लोग घायल हुए.
मंत्री ने बताया कि इस वर्ष अक्तूबर माह तक उत्तर प्रदेश में 129 साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आयीं जिसमें 25 लोगों की मृत्‍यु हुई. राजस्थान में इस अवधि में 61 घटनाओं में 13 लोग मारे गए जबकि महाराष्ट्र में 82 घटनाओं में 12 लोग मारे गए. मध्य प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा की 42 घटनाओं में इस अवधि में 10 लोग मारे गए.
गुजरात में इस वर्ष अब तक 59 घटनाओं में आठ लोग मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि कुल मिला कर देश में इस वर्ष अक्तूबर माह तक साम्प्रदायिक हिंसा की 561 घटनाएं हुईं जिसमें 90 लोग मारे गए और 1688 लोग घायल हुए.

Next Article

Exit mobile version