BSF में पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 307, अब तक 135 हुए ठीक

बीएसएफ और सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है.बीएसएफ में पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए है.वहीं इनमें से किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए है.फिलहाल इन सबका अस्पताल में इलाज चल रहा है.इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में कुल मामलों की संख्या 307 हो गयी है.दूसरी और बीएसएफ के 135 जवान इस संक्रमण से ठीक हो चुके है.

By Mohan Singh | May 16, 2020 5:28 PM

नयी दिल्ली : बीएसएफ और सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है.बीएसएफ में पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए है.वहीं इनमें से किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए है.फिलहाल इन सबका अस्पताल में इलाज चल रहा है.इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में कुल मामलों की संख्या 307 हो गयी है.दूसरी और बीएसएफ के 135 जवान इस संक्रमण से ठीक हो चुके है.

कोरोना वायरस सीमा सुरक्षा बलों के बीच तेजी से फैल रहा है.इससे पहले शुक्रवार को भी बीएसएफ में 13 नए मामले सामने आए थे. वहीं शनिवार को पिछले 24 घंटे में 16 जवानों में संक्रमण पाया गया है.दूसरी ओर राहत की बात है कि बीएसएफ के 135 जवान कोरोना को मात दे चुके है यानी स्वस्थ हो चुके है.शुक्रवार को जोधपुर में 42, त्रिपुरा में 31, दिल्ली में 25, जवानों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कुल 135 जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी.

कोरोना के वार से सीआरपीएफ के जवान भी नहीं बच सके है. बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 3 जवानों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए थे.इसके साथ ही देश में सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 247 हो गयी है.जिसमें 4 जवान इलाज के बाद ठीक हो चुके है.वहीं, 1 जवान की कोरोना से मौत हो चुकी है.वहीं बीएसएफ की 86वीं बटालियन के 24 जवान कोरोना संक्रमित आए थे. अब तक पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 350 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

ठीक होने पर जमकर थिरके –जोधपुर में 42 जवानों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इस मौके पर जवानों ने अस्पताल में जमकर डांस किया और वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए.जवानों की खुशी में चिकित्सक भी पीछे नहीं रहे, वो भी इन जवानों के साथ जमकर थिरके.

Next Article

Exit mobile version