NIA ने संभाली आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी दविंदर मामले की जांच

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन आतंकवादियों को घाटी से बाहर ले जाने के दौरान गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2020 11:47 AM
नयी दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन आतंकवादियों को घाटी से बाहर ले जाने के दौरान गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात दविंदर सिंह को 11 जनवरी को प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू जिला कमांडर नावीद बाबु, आतिफ और वकील इरफान मीर के साथ गिरफ्तार किया गया था. चारों को दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में यात्रा करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए थे.
एनआईए ने आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार जम्मू और कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने समेत अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह को दिल्ली लाकर गहन पूछताछ की जाएगी. सूत्रों का यह भी दावा है कि देवेंद्र सिंह की कार और घर से मिले एके-47, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और मोबाइल फोन भी जांच के दायरे में आएंगे. इनकी जांच फोरेंसिक टीम करेगी. एनआई की टीम डीएसपी के साथ पाकिस्तानी आतंकियों के लिंक के संबंध में भी पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version