चिटफंड कंपनी चलाने के मामले में 4 लोग हिरासत में

शिलांग: मेघालय पुलिस ने शिलांग में एक चिटफंड कंपनी चलाने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.... नगर पुलिस के एक विशेष दल ने गुप्त सूचना पर पुलिस बाजार में मेघालय शहरी विकास प्राधिकरण परिसर में स्थित कोलकाता की कंपनी के दफ्तर में छापा मारा. अतिरिक्त एसपी वी सीयम ने बताया, ‘‘हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

शिलांग: मेघालय पुलिस ने शिलांग में एक चिटफंड कंपनी चलाने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

नगर पुलिस के एक विशेष दल ने गुप्त सूचना पर पुलिस बाजार में मेघालय शहरी विकास प्राधिकरण परिसर में स्थित कोलकाता की कंपनी के दफ्तर में छापा मारा.

अतिरिक्त एसपी वी सीयम ने बताया, ‘‘हमने फर्जी चिटफंड कंपनी चलाने के संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है.’’ पुलिस ने अनेक दस्तावेज और कंप्यूटर जब्त कर लिये और मामले में जांच चलने तक दफ्तर को सील कर दिया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंपनी पिछले दो साल से काम कर रही थी और 200 से अधिक लोग कंपनी में निवेश कर चुके हैं.