J&K: बड़ी कामयाबी, सोपोर में तांडव मचाने वाले लश्‍कर के आतंकी आसिफ को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों ने सोपोर में लश्कर-ए-तायैबा के एक बड़े आतंकी को मार गिराया है. इस आतंकी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है जिसकी तलाश काफी दिनों से थी.... आपको बता दें कि आतंकी आसिफ सोपोर ने हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 10:47 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों ने सोपोर में लश्कर-ए-तायैबा के एक बड़े आतंकी को मार गिराया है. इस आतंकी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है जिसकी तलाश काफी दिनों से थी.

आपको बता दें कि आतंकी आसिफ सोपोर ने हाल ही में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों पर गोलीबारी और उन्हें घायल किया था. जख्मी लोगों में असमा जन नामक एक लड़की भी थी. यही नहीं अस्थाई मजदूर शफी आलम पर सोपोर में गोलीबारी करने के लिए भी यह आतंकवादी जिम्मेदार था. इस आतंकी को भारतीय सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह मार गिराया.

आज सुबह हुए मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.