INX media मामले में पी चिदंबरम की हिरासत अवधि दो सितंबर तक बढ़ाई गयी

नयी दिल्ली : INX मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत दो सितंबर तक बढ़ा दी गयी है. आज उनकी हिरासत अवधि समाप्त हो रही थी, इसलिए उनकी पेशी हुई. पेशी के दौरान पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट से पांच दिन की हिरासत मांगी थी. सीबीआई ने कोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 30, 2019 4:30 PM

नयी दिल्ली : INX मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत दो सितंबर तक बढ़ा दी गयी है. आज उनकी हिरासत अवधि समाप्त हो रही थी, इसलिए उनकी पेशी हुई. पेशी के दौरान पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट से पांच दिन की हिरासत मांगी थी. सीबीआई ने कोर्ट के सामने कहा कि चिदंबरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए पूछताछ के लिए कुछ और समय चाहिए.

गौरतलब है कि चिदंबरम पिछले आठ दिनों से सीबीआई की हिरासत में हैं. उन्हें सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि ईडी मामले में कोर्ट ने पांच सितंबर तक गिरफ्तारी से छूट दे रखी है.

Next Article

Exit mobile version