पाकिस्तान: सिख युवती से जबरन निकाह, हरसिमरत और कैप्टन अमरिंदर ने की कार्रवाई की मांग

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ननकाना साहिब में सिख युवती का हथियार के बल पर अपहरण और जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर निकाह करने के मामले की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कड़ी निंदा की है. हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना को शर्मनाक कृत्य बताया है.उन्होंने कहा कि इस मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 2:33 PM

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ननकाना साहिब में सिख युवती का हथियार के बल पर अपहरण और जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर निकाह करने के मामले की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कड़ी निंदा की है. हरसिमरत कौर बादल ने इस घटना को शर्मनाक कृत्य बताया है.उन्होंने कहा कि इस मामले को उठाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त जो पंजाब में अन्य दलों से संबंध रखते हैं उन्हें इस प्रकार की घटनाओं को रोकने का प्रयास करना चाहिए.

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की आलोचना

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंंदर सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इसे चौंकाने वाली घटना करार दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान को इस मामले को व्यक्तिगत स्तर पर संज्ञान लेकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध है कि वे अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने इस मामले को जल्द उठाएं.

इधर मामले को तूल पकड़ता देख पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने ननकाना साहिब की घटना की जांच का आदेश दिया है.

अपराधियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत में एक सिख युवती का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वो अपनी बड़ी बहन के घर गई थी. आरोपियों ने उसे रात को हथियार के बल पर अगवा कर लिया. आरोप है कि पहले तो लड़की को डरा-धमकाकर उसे जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया और फिर उसका निकाह करा दिया. इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया जिसमें युवती डरी-सहमी नजर आ रही है.

फिलहाल लड़की के भाई के बयान के पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में एक महिला रुकैया समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सभी के ऊपर अपहरण, बंधक बनाने और धर्म परिवर्तित कराकर जबरन शादी कराने का मामला दर्ज किया गया है. प्रांत के सीएम ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं.