संसद में सरकार ने कहा, पिछले तीन साल के दौरान देश में नहीं खोला गया एक भी AIIMS

नयी दिल्ली : सरकार ने संसद में कहा कि पिछले तीन साल के दौरान देश में कोई नया एम्स नहीं खोला गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2019 7:41 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने संसद में कहा कि पिछले तीन साल के दौरान देश में कोई नया एम्स नहीं खोला गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के विभिन्न स्थानों पर 21 नए एम्स स्थापित करने की मंजूरी दी थी.

इसे भी देखें : देशभर में बनेंगे 22 नये एम्स

उन्होंने कहा कि मंजूर एम्स में से पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), भोपाल (मध्यप्रदेश), भुवनेश्वर (ओड़िशा), जोधपुर (राजस्थान) और ऋषिकेश (उत्तराखंड) में छह नये एम्स का परिचालन शुरू किया जा चुका है. चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली और गोरखपुर तथा आंध्रप्रदेश के मंगलापुरी में एम्स में 2018-19 से ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं.

उन्होंने बताया कि मंगलापुरी और नागपुर में नये एम्स में एमबीबीएस बैच अकादमिक सत्र 2018-19 से शुरू किया गया था. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत समय सीमा के अनुसार नये एम्स का काम तेजी से पूरा करने के लिए सभी संभव कदम उठाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version