दिल्‍ली में प्रचंड गर्मी, 8वीं कक्षा तक गर्मी की छुट्टी एक हफ्ते बढ़ी

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड गर्मी की स्थिति को देखते हुए शहर के विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का रविवार को फैसला किया.... आठवीं कक्षा तक के विद्यालय आठ जुलाई को खुलेंगे जबकि उससे ऊपर की कक्षाएं सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 4:29 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रचंड गर्मी की स्थिति को देखते हुए शहर के विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का रविवार को फैसला किया.

आठवीं कक्षा तक के विद्यालय आठ जुलाई को खुलेंगे जबकि उससे ऊपर की कक्षाएं सोमवार को निर्धारित समयानुसार से ही खुल जाएंगे. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में गर्मी को देखते हुए, कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी आठ जुलाई तक बढ़ाई जा रही है. अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल पहले से तय अनुसार कार्यक्रम के हिसाब से ही खुलेंगे.

सिसोदिया, जो शिक्षा मंत्री भी हैं, ने स्पष्ट किया कि यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा. मौसम अधिकारियों ने शहर में लू का कहर जारी रहने की आशंका जताई है.