मोदी ने 51 दिन में 142 रैलियां कर 267 सीटें कवर कीं

दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 दिन के अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में 142 रैलियां और चार रोड शो किये. इस दौरान उनका सबसे ज्यादा फोकस यूपी और ओड़िशा पर रहा. जहां लोकसभा की 143 सीटें हैं. यहां मोदी ने 54 यानी (40%) जनसभाएं कीं. 28 मार्च को उत्तरप्रदेश के मेरठ से शुरू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 3:22 AM

दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 दिन के अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में 142 रैलियां और चार रोड शो किये. इस दौरान उनका सबसे ज्यादा फोकस यूपी और ओड़िशा पर रहा. जहां लोकसभा की 143 सीटें हैं. यहां मोदी ने 54 यानी (40%) जनसभाएं कीं. 28 मार्च को उत्तरप्रदेश के मेरठ से शुरू हुआ उनका प्रचार अभियान 17 मई को मध्यप्रदेश के खरगोन में खत्म हुआ.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने चार रोड शो किये. अभियान के आखिरी दिन मोदी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 145 रैलियों को संबोधित किया और पांच रोड शो भी किये. आठ प्रेस कॉन्फ्रेंस किये. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा करने के साथ ही इस लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज किया. इसके बाद 17 मई को हिमाचल प्रदेश के सोलन में जनसभा के साथ राहुल गांधी का प्रचार अभियान संपन्न हुआ.

मोदी से तीन रैलियां अधिक राहुल ने की
रैली
मोदी 142
राहुल 145
रोड शो
मोदी 04
राहुल 05
प्रेस कॉन्फ्रेंस
मोदी 01
राहुल 08
  • 1500 सभाएं हुई देशभर में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की
  • 3800 सभाएं की प्रदेश स्तर के नेताओं ने
आठ राज्यों में मोदी की रैलियां
राज्य रैली लोस सीट
मध्य प्रदेश 09 29
राजस्थान 08 25
पूर्वी यूपी 18 40
पश्चिमी यूपी 11 22
पश्चिम बंगाल 17 42
महाराष्ट्र 09 48
बिहार 10 40
ओड़िशा 08 21
चुनाव प्रचार : मोदी की यात्रा
  • 1.05 लाख किलोमीटर की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की
  • 4000 किलोमीटर की यात्रा नरेंद्र मोदी ने तीन दिन में की
  • 1.5 करोड़ से अधिक लोगों से प्रधानमंत्री मोदी ने किया संपर्क
  • 7000 लाभार्थियों से मिले, जिनको जन कल्याण योजनाओं से लाभ हुआ

Next Article

Exit mobile version