भाजपा कार्यालय में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. बैठक शुरू होने से पहले भाजपा कार्यालय पहुंचने पर पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया. पीएम से पहले केंद्रीय मंत्री शाम चार बजे से ही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 5:17 PM

नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. बैठक शुरू होने से पहले भाजपा कार्यालय पहुंचने पर पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया. पीएम से पहले केंद्रीय मंत्री शाम चार बजे से ही कार्यालय पहुंचने लगे थे.

कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा होगी. इसके बाद एनडीए के नेताओं की बैठक भी होनी है. बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रात्रिभोज का आयोजन किया है. इस बैठक में शिरकत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना अध्यक्ष उद्वव ठाकरे सहित एनडीए के सभी नेता दिल्ली पहुंच गये हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा होगी.

ईवीएम एवं वीवीपैट के मुद्दे पर 22 पार्टियों के नेता चुनाव आयोग पहुंचे, दर्ज करायी शिकायत

Next Article

Exit mobile version