PM in Waiting राहुल गांधी ने हादसे में घायल पत्रकार को AIIMS पहुंचाया, देखें Video

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सड़क हादसे में घायल हुए एक पत्रकार को अपनी गाड़ी में बैठाकर एम्स पहुंचाया.... दरअसल, गांधी बुधवार दोपहर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. जब उनका काफिला हुमायूं रोड पर था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 9:59 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सड़क हादसे में घायल हुए एक पत्रकार को अपनी गाड़ी में बैठाकर एम्स पहुंचाया.

दरअसल, गांधी बुधवार दोपहर इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करने के लिए जा रहे थे.

जब उनका काफिला हुमायूं रोड पर था, तो उन्होंने एक पत्रकार को सड़क पर घायल अवस्था में देखा.

इसके बाद वह अपने वाहन में बैठाकर उसे एम्स ले गये. पत्रकार का नाम राजेंद्र व्यास है.

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हुमायूं रोड के निकट एक पेट्रोल पंप से आ रहे व्यास की स्कूटी फिसल गई और वह गिर गए. उसी दौरान वहां से गांधी का काफिला गुजर रहा था.

वह अपने वाहन से उतरे और पत्रकार को अपने वाहन में बैठाकर एम्स ले गये. पत्रकार को एम्स पहुंचाने के बाद वह इंदिरा गांधी स्टेडियम गये. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.