चेन्नई में नौसेना के अड्डे के ऊपर देखा गया ड्रोन, तमिलनाडु पुलिस ने शुरू की जांच

चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित एक नौसेना अड्डे के ऊपर एक ड्रोन को उड़ते देखा गया. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि नौसेना कर्मियों ने सोमवार रात करीब नौ बजे शहर के बीच में स्थित आईएनएस अडयार परिसर के ऊपर ड्रोन को उड़ते पाया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 9:21 PM

चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित एक नौसेना अड्डे के ऊपर एक ड्रोन को उड़ते देखा गया. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि नौसेना कर्मियों ने सोमवार रात करीब नौ बजे शहर के बीच में स्थित आईएनएस अडयार परिसर के ऊपर ड्रोन को उड़ते पाया. नौसेना ने मंगलवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी और घटना की जांच करने के लिए कहा.

इसे भी देखें : भारतीय सीमा पर घुसपैठ कर रहे पाकिस्‍तानी ड्रोन को सुखोई 30MKI ने मार गिराया

पुलिस ने और कोई सूचना दिये बिना कहा कि जांच जारी है. यह घटना ऐसे समय सामने आयी है, जब पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों पर भारत के हवाई हमले के बाद देशभर में हवाई अड्डों सहित प्रमुख प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं. पिछले एक सप्ताह में भारतीय वायुसेना ने राजस्थान और गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है.

Next Article

Exit mobile version