सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय हो रहा

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार बनाम एलजी विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शक्तियों के बंटवारे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय बताया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कामकाज में केंद्र अड़चनें पैदा कर रहा है.... दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 2:01 PM


नयी दिल्ली :
दिल्ली सरकार बनाम एलजी विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शक्तियों के बंटवारे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय बताया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कामकाज में केंद्र अड़चनें पैदा कर रहा है.

दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामला : सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसफर-पोस्टिंग की जिम्मेदारी बांटी, AAP ने कहा फैसला स्पष्ट नहीं

कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंन्स कर केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जनता व जनतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री एक चपरासी का भी ट्रांसफर नहीं कर सकता. केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट के निर्णय के बाद अगर मुझसे कोई भ्रष्टाचार की शिकायत करे, तो मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.

पीएम मोदी को राहुल का जवाब, जब गले मिला था, तो मेरे दिल में नफरत नहीं थी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला और इस पूरे मामले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल ने कहा कि अगले चुनाव में आप दिल्ली के सात लोकसभा सीट पर आप को जिता दें, हम संसद में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे.