PM मोदी का पलटवार, कहा – कांग्रेस ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को अपमानित किया

चेन्नई/नयीदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि उसने लोकतंत्र की हर संस्था को अपमानित किया है, चाहे वह सेना हो या सीएजी. राफेल करार के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से बोले जा रहे हमलों की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2018 6:57 PM

चेन्नई/नयीदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि उसने लोकतंत्र की हर संस्था को अपमानित किया है, चाहे वह सेना हो या सीएजी.

राफेल करार के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से बोले जा रहे हमलों की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर भी सवाल सिर्फ इसलिए उठा दिये क्योंकि उसे फैसला पसंद नहीं आया. मोदी नयी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तमिलनाडु के वेल्लोर, कांचीपुरम, विलुप्पुरम और दक्षिण चेन्नई के जिलों और पुडुचेरी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे. कांग्रेस पर अपने हमले तेज करते हुए मोदी ने कहा, आपातकाल के दिनों के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ज्यादा धूर्त हो गयी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का डीएनए अभी भी वैसा ही है. जब जीतते हैं तो कहते हैं ईवीएम ठीक है और नतीजे से पहले उसी ईवीएम पर संदेह भी पैदा कर देते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह उच्चतम न्यायालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जैसी संस्थाओं को बर्बाद नहीं होने देंगे.

राहुल ने चेन्नई में अपनी सहयोगी पार्टी द्रमुक की ओर से आयोजित एक रैली में कहा था कि भाजपा सरकार मानती है कि सिर्फ एक ही विचार भारत को चला सकता है. मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जनता से संपर्क बढ़ायें. उन्होंने कहा, आवास से लेकर स्वास्थ्य देखभाल तक, स्वच्छता से लेकर कौशल तक, यह योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता लोकतंत्र की रक्षा करती है. पिछली बार जब कांग्रेस ने लोकतंत्र को चुनौती देने की कोशिश की तो जनता ने तय किया और उन्हें रोका.

Next Article

Exit mobile version