दिल्‍ली : सहकर्मी से बलात्कार का आरोपी न्यूज चैनल का कर्मचारी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक समाचार चैनल की एक महिला क्लर्क ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी पर कई बार उससे कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.... पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला की शिकायत के बाद चैनल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 10:01 PM

नयी दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक समाचार चैनल की एक महिला क्लर्क ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी पर कई बार उससे कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला की शिकायत के बाद चैनल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि महिला ने 29 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि पंजाबी बाग पुलिस थाने में दर्ज कराई गई पीड़िता की शिकायत के आधार पर इस संबंध में आरोपी शख्स को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया.

आरोपी फिलहाल जेल में है. उन्होंने बताया कि यह शख्स उस विभाग का प्रमुख था जिसमें पीड़िता काम करती थी. वह उसके साथ खराब तरीके से व्यवहार करता था और उसे डांटता रहता था. उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि वह उसे गलत तरीके से स्पर्श करता था और आपत्तिजनक संदेश भेजता था.

इसे भी पढ़ें…

बेल्जियम: यहां लगी बलात्कार पीड़िताओं के कपड़ों की प्रदर्शनी

पुलिस ने बताया कि महिला विवाहित है और उसका आरोप है कि आरोपी ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उससे शारीरिक संबंध स्थापित किये. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी उसे कीर्ति नगर के एक होटल में भी ले गया था, जहां उसने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया.

महिला का दावा है कि उसने उसका दफ्तर में काम करना मुश्किल कर दिया था और उसकी मांगे नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी देता था. पुलिस ने कहा कि वह सभी आरोपों की जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें…

कौन हैं बलात्कार के दोषी आसाराम बापू?