14 शेरों की मौत के बाद 26 शेरों को बचाव केंद्र ले जाया गया

अहमदाबाद: वन विभाग के अभियान के दौरान गुजरात के गिर वन में डलखानिया रेंज से 26 और शेरों को पकड़ कर एक बचाव केंद्र में भर्ती कराया गया है. 14 शेरों की मौत के बाद यह अभियान चलाया गया है.... जूनागढ़ वन्यजीव सर्किल के मुख्य वन संरक्षक डीटी वासवदा ने रविवार को बताया कि सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:35 AM

अहमदाबाद: वन विभाग के अभियान के दौरान गुजरात के गिर वन में डलखानिया रेंज से 26 और शेरों को पकड़ कर एक बचाव केंद्र में भर्ती कराया गया है. 14 शेरों की मौत के बाद यह अभियान चलाया गया है.

जूनागढ़ वन्यजीव सर्किल के मुख्य वन संरक्षक डीटी वासवदा ने रविवार को बताया कि सात शेरों को पहले ही पकड़ लिया गया था और उनके स्वास्थ्य की स्थिति जांचने के लिए एक बचाव केंद्र में भर्ती कराया गया है.

गिर-पूर्वी संभाग में डलखानिया रेंज और इसके आसपास 11 शेरों की मौत के बाद 24 सितंबर को वन विभाग ने गिर वन में शेरों की पहचान और बचाव के लिए एक अभियान चलाया था.

पिछले सप्ताह अभियान के दौरान तीन और शेर मारे गये, जिससे मृत शेरों की संख्या 14 हो गयी. विभाग ने दावा किया कि जब शेरों को बचाया गया, तो वे पहले ही बीमार थे.