Cigarette in Lok Sabha : किसने सुलगा दी संसद के अंदर ई-सिगरेट! मचा हंगामा, देखें वीडियो
Cigarette in Lok Sabha : बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल सांसद पर लोकसभा में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया. इसके बाद हंगामा मच गया. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की बात कही.
Cigarette in Lok Sabha : बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की बात कही. ठाकुर ने प्रश्नकाल में हिमाचल प्रदेश से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा कि देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है. सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है? देखें वीडियो.
VIDEO | Speaking in Lok Sabha, BJP MP Anurag Thakur (@ianuragthakur) says, “I just want to request something so that the House knows. E-Cigarettes are banned in the country. Have you (Speaker) allowed it in the House? TMC MPs are using e-cigarettes in the House.”
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
Speaker Om… pic.twitter.com/cVI4coJtUB
जब लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो ठाकुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पिछले कई दिन से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं. हालांकि, भाजपा सांसद ने किसी सदस्य का नाम नहीं लिया. उन्होंने इस मामले में आसन से तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की. ठाकुर ने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि यह बड़ा विषय है. अभी जांच करवाईए.
यह भी पढ़ें : Amit Shah Speech : अमित शाह ने जमकर धुलाई कर दी, निशिकांत दुबे ने कसा राहुल गांधी पर तंज
अनुराग ठाकुर के साथ कई नेता हो गए खड़े
अनुराग ठाकुर के साथ निशिकांत दुबे, जगदंबिका पाल समेत कुछ अन्य भाजपा सदस्य भी खड़े होकर कार्रवाई की मांग करते देखे गए. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी खड़े थे. हंगामे के बीच बिरला ने सभी सदस्यों से संसदीय परंपराओं और संसदीय नियमों का अनुपालन करने का अनुरोध करते हुए भाजपा सांसदों से कहा कि अगर आपको किसी मुद्दे पर कोई आपत्ति है तो लिखकर दे दें. कोई ऐसा विषय होगा तो कार्रवाई करुंगा.
