Cigarette in Lok Sabha : किसने सुलगा दी संसद के अंदर ई-सिगरेट! मचा हंगामा, देखें वीडियो

Cigarette in Lok Sabha : बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल सांसद पर लोकसभा में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया. इसके बाद हंगामा मच गया. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की बात कही.

Cigarette in Lok Sabha : बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की बात कही. ठाकुर ने प्रश्नकाल में हिमाचल प्रदेश से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा कि देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है. सदन में क्या ई-सिगरेट पीने की अनुमति है? देखें वीडियो.

जब लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो ठाकुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य पिछले कई दिन से सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं. हालांकि, भाजपा सांसद ने किसी सदस्य का नाम नहीं लिया. उन्होंने इस मामले में आसन से तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की मांग की. ठाकुर ने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि यह बड़ा विषय है. अभी जांच करवाईए.

यह भी पढ़ें : Amit Shah Speech : अमित शाह ने जमकर धुलाई कर दी, निशिकांत दुबे ने कसा राहुल गांधी पर तंज

अनुराग ठाकुर के साथ कई नेता हो गए खड़े

अनुराग ठाकुर के साथ निशिकांत दुबे, जगदंबिका पाल समेत कुछ अन्य भाजपा सदस्य भी खड़े होकर कार्रवाई की मांग करते देखे गए. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी खड़े थे. हंगामे के बीच बिरला ने सभी सदस्यों से संसदीय परंपराओं और संसदीय नियमों का अनुपालन करने का अनुरोध करते हुए भाजपा सांसदों से कहा कि अगर आपको किसी मुद्दे पर कोई आपत्ति है तो लिखकर दे दें. कोई ऐसा विषय होगा तो कार्रवाई करुंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >