UP Weather: भीषण ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
UP Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों संभाग में मौसम शुष्क रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला कोहरा दर्ज किया गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई हिस्से में कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा भी दर्ज किया गया.
UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य ट्रोपास्फेरिक पश्चिमी इलाकों में एक ट्रफ के रूप में दिख रहा है. इसके साथ ही एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
इटावा में सबसे ज्यादा ठंड
उत्तर प्रदेश में सबसे ठंड इटावा में पड़ा. वहां का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि बरेली का न्यूनतम तापमान 6.6, शाहजहांपुर 7, अयोध्या 705 और बाराबंकी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले 7 दिन कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम?
- 11 दिसंबर – पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
- 12 दिसंबर – पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
- 13 दिसंबर – पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
- 14 दिसंबर – पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
- 15 दिसंबर – पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
- 16 दिसंबर – पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
- 17 दिसंबर – पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
11 से 12 दिसंबर तक अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 से 12 दिसंबर तक तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
