Video : बंगाल में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल के काफिले पर हमला

Video : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल के काफिले पर हमला किया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. देखें वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने क्या कहा और किसपर हमले का आरोप लगाया.

By Amitabh Kumar | December 11, 2025 9:32 AM

Video : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल के काफिले को तिराट इलाके में रोक दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के तिराट पंचायत सदस्य ने उनकी गाड़ियों को रोका और CISF पर हमला किया. उनके अनुसार, रास्ता पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वर्षों से रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देकर चुनाव जीतती रही हैं, लेकिन SIR प्रक्रिया के बाद उन्हें डर है कि 2026 का चुनाव नहीं जीत पाएंगी. अग्निमित्रा पॉल ने यह भी कहा कि पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची. देखें वीडियो.

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा– टीएमसी द्वारा की जा रही रेत चोरी का विरोध करने पर मेरे काफिले पर हमला किया गया. यह हमला टीएमसी के पंचायत सदस्य सुभीर बनर्जी और उनके साथ आए गुंडों ने किया. उन्होंने मामले को राजनीतिक रंग देकर गांव के लोगों को भड़काने की भी कोशिश की, जबकि प्रशासन सिर्फ दर्शक बना रहा. ऐसे माहौल में आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? इस घटना के विरोध में मैं आसनसोल दक्षिण विधानसभा और भाजपा के आसनसोल संगठनात्मक जिले के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे काली पहाड़ी मोड़ पर एकजुट हों और इसका कड़ा विरोध दर्ज कराएं.

देखें 14 दिसंबर के पॉडकास्ट में