VIDEO: PM MODI ने आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया बड़ा तोहफा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर के आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में केंद्र के हिस्से में वृद्धि करते हुए आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दुगुना करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया है. आशा, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2018 11:13 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर के आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में केंद्र के हिस्से में वृद्धि करते हुए आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दुगुना करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया है.

आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रूपये था, उन्हें अब 3500 रूपये मिलेगा. आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रूपये के स्थान पर 2250 रूपये मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर, फिर बढ़ी कीमत

प्रधानमंत्री मोदी कहा, ‘‘ यह बढ़ा हुआ मानदेय अगले माह यानी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगा. अर्थात नवंबर से आपको नया पैसा या तनख्वाह या मानदेय मिलेगा.’ उन्होंने जोर दिया कि यह बढ़ी राशि केंद्र सरकार के हिस्से की है. मोदी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को दोगुणा करने के अलावा यह भी फैसला किया गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुफ्त दी जाएंगी.

यह भी पढ़ें: हरितालिका तीज कल: नहाय-खाय आज, जानें पूजा का उत्तम समय

उन्होंने कहा कि इसका मतलब हुआ कि दो-दो लाख रूपये की इन दोनों बीमा योजना के तहत कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और यह खर्च सरकार उठायेगी. उल्लेखनीय है कि संसद में भी विभिन्न दलों के सदस्य आशा कर्मियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने की समय समय पर मांग करते रहे हैं.

यहां देखें कार्यक्रम का पूरा वीडियो

Next Article

Exit mobile version