12 May History: आज फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है International Nurse Day, चीन में प्रलंयकारी भूकंप ने 87000 लोगों की ली थी जान

12 May History, 12 May Ka Itihas: आज साल 2021 का 132वां और मई महीने का 12वां दिन है. आज के इतिहास में कई बड़ी घटनाएं दर्ज है. आपको बता दें कि आज ही के दिन 1820 में ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. जिसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स के तौर पर माना गया है. उन्हीं के याद में आज नर्स डे मनाया जाता है. आप देख ही रहे है कैसे इस कोरोना महामारी नर्सों ने मरीजों के सांसों की बागडोर थाम रखी है. इसके अलावा आज ही साल 2008 में चीन में प्रलंयकारी भूकंप से 87 हजार लोगों की जान चली गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 6:17 AM

12 May History, 12 May Ka Itihas: आज साल 2021 का 132वां और मई महीने का 12वां दिन है. आज के इतिहास में कई बड़ी घटनाएं दर्ज है. आपको बता दें कि आज ही के दिन 1820 में ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. जिसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध नर्स के तौर पर माना गया है. उन्हीं के याद में आज नर्स डे मनाया जाता है. आप देख ही रहे है कैसे इस कोरोना महामारी नर्सों ने मरीजों के सांसों की बागडोर थाम रखी है. इसके अलावा आज ही साल 2008 में चीन में प्रलंयकारी भूकंप से 87 हजार लोगों की जान चली गयी थी.

धरती ने जरा से करवट बदली और चीन में 87 हजार लोग मौत की आगोश में सो गए. इसे इतिहास का सबसे ताकतवर भूकंप माना गया है. जिसमें लाखों बेघर हुए, कितनों की संपत्ति नुकसान हुई. वहीं, चार लाख से अधिक लोग इसमें घायल हुए थे.

इसके अलावा पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान भारत में आज के दिन संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार के पार चला गया था. जबकि, 2300 लोग जिंदगी की जंग हार गए थे. ऐसे में लड़खड़ाती अर्थवयवस्था को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही 20 लाख करोड़ रूपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.

  • 1459: राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की.

  • 1666: पुरंदर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे.

  • 1784: पेरिस समझौता प्रभावी हुआ.

  • 1820: नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. जिनके नाम पर आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है.

  • 1847: विलियम क्लेटन ने ओडोमीटर का आविष्कार किया.

  • 1915: क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा.

  • 1965: इजरायल और पश्चिम जर्मनी ने राजनयिक संबंध शुरु करने के लिए पत्रों का आदान प्रदान किया.

  • 1993: हिन्दी के जाने माने कवि शमशेर बहादुर सिंह का निधन.

  • 2002: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर फिदेल कास्त्रो के साथ बातचीत करने के लिए पांच दिन की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे. कास्त्रो की 1959 क्रांति के बाद से क्यूबा की यात्रा करने वाले कार्टर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने.

  • 2008: चीन के सिचुआन में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मौत. भूकंप से तीन लाख 74,643 लोग घायल हुए.

  • 2008: जजों की बहाली के मामले पर कोई सहमति न बन पाने के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का फैसला किया.

  • 2010: लीबिया में त्रिपोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट अफ्रीकिया एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 104 लोगों में से 103 लोगों की मौत.

  • 2015: नेपाल में भूकंप से 218 लोगों की मौत और 3500 से अधिक घायल. 2020: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 74 हजार के पार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version