राहुल गांधी ने दी आसाराम को बधाई! जानें पूरी बात…

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले आसाराम चौधरी को बधाई देते हुए कहा है कि वह दूसरे बच्चों को प्रेरित करने का काम करेगा.... आसाराम के पिता कचरा बीनने का काम करते हैं. गांधी ने आशाराम को पत्र लिखकर उसकी सफलता पर उसे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 9:25 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले आसाराम चौधरी को बधाई देते हुए कहा है कि वह दूसरे बच्चों को प्रेरित करने का काम करेगा.

आसाराम के पिता कचरा बीनने का काम करते हैं. गांधी ने आशाराम को पत्र लिखकर उसकी सफलता पर उसे और उसके माता-पिता को बधाई दी.

उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि एक दिन तुम ऐसी स्थिति में पहुंचोगे जब दूसरे बच्चों को भी मेडिकल के पेशे में आने के लिए प्रेरित करोगे.

मध्यप्रदेश के देवास जिले के कचरा बीनने वाले के पुत्र आशाराम चौधरी ने मई में आयोजित एम्स की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में 141वीं रैंक हासिल की है.

उसने छह मई को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) भी पास की है. नीट में ओबीसी वर्ग में उसकी 803वीं रैंक आयी है.