गुजरात : क्षतिग्रस्त पुल के कारण बच्चे पाया पकड़ कर करते हैं नदी पार, देखें वीडियो

अहमदाबाद : गुजरात के खेड़ा में क्षतिग्रस्त पुल के कारण बच्चे उसके खंभे को पकड़ कर नदी को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. इस कारण उनकी जान परखतरा होता है. इस बात का भय बना होता है कि वे नीचे नदी में कहीं न गिर जायें. स्थानीय लोगों से अधिकारियों को पत्र लिख […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 11, 2018 11:09 AM

अहमदाबाद : गुजरात के खेड़ा में क्षतिग्रस्त पुल के कारण बच्चे उसके खंभे को पकड़ कर नदी को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. इस कारण उनकी जान परखतरा होता है. इस बात का भय बना होता है कि वे नीचे नदी में कहीं न गिर जायें. स्थानीय लोगों से अधिकारियों को पत्र लिख कर नाइका व भिराई गांव को जोड़ने के लिए पुल निर्माण की मांग की है. यह पुल दो महीने से क्षतिग्रस्त है.

एक व्यक्ति का कहना है कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से मात्र एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए हमें 10 किलोमीटर की यात्रा तय करनी होती है. खेड़ा के कलेक्टर आइके पटेल ने इस बात को लेकर आश्वस्त किया है कि पुल के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा.

यह खबर भी पढ़ें :

सोनाली बेंद्रे को कैंसर के इलाज के लिए कटवाने पड़े बाल, भर आई आंखें, VIDEO

Next Article

Exit mobile version