बुराड़ी डेथ मिस्ट्री : फांसी के लिए स्टूल-तार लाये थे परिवार के लोग

नयी दिल्ली : बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी तरीके से मृत मिलने के मामले में कुछ और जानकारियां सामने आयीहैं. सीसीटीवी फुटेज में परिवार के कुछ सदस्यों को उन स्टूलों और तारों को लाते देखा जा सकता है, जिनका प्रयोग बाद में फांसी लगाने में किया गया.... इसे भी पढ़ें : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 7:44 AM

नयी दिल्ली : बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी तरीके से मृत मिलने के मामले में कुछ और जानकारियां सामने आयीहैं. सीसीटीवी फुटेज में परिवार के कुछ सदस्यों को उन स्टूलों और तारों को लाते देखा जा सकता है, जिनका प्रयोग बाद में फांसी लगाने में किया गया.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली : बुराड़ी मेंं तांत्रिक ने नहीं, छोटे बेटे ललित ने सबको फांसी पर लटकाया!

पुलिस ने 11 डायरियां बरामद की हैं, जिसे बीते 11 सालों में लिखा गया है. पुलिस ने कहा कि डायरियों में लिखी गयी बातें कथित खुदकुशी से मेल खाती हैं. परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज में दिखता है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू पांच स्टूल ला रही हैं. इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में प्रयोग किया.