दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, सोनीपत था केंद्र

नयी दिल्‍ली/चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत जिले और आसपास के इलाकों में रविवार भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई. इसके साथ ही दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित उत्तर भारत के कुछ अन्य भागों में भी झटके महसूस किए गए.... मौसम विभाग के अनुसार आज अपराह्न तीन बजकर 37 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 5:44 PM

नयी दिल्‍ली/चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत जिले और आसपास के इलाकों में रविवार भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई. इसके साथ ही दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित उत्तर भारत के कुछ अन्य भागों में भी झटके महसूस किए गए.

मौसम विभाग के अनुसार आज अपराह्न तीन बजकर 37 मिनट पर दिल्ली से लगभग 40 किलोमीटर दूर सोनीपत में भूकंप महसूस किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. कुछ सेकंड तक जारी रहे झटके सोनीपत और हरियाणा के आसपास के जिलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और राष्ट्रीय राजधानी में भी महसूस किए गए.