पार्किंग विवाद में एक-दूसरे के दुश्मन बने भाई, ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के अनुसार दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा था. गुरुवार रात पार्किंग की जगह को लेकर दोनों के बीच झगड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 1:15 PM

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के अनुसार दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा था. गुरुवार रात पार्किंग की जगह को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. एक भाई ने दूसरे पर कृपाण से हमला किया और दूसरे के बॉडीगार्ड्स ने हमलावर भाई और उसकी पत्नी पर गोलियां चला दी.

दरअसल, गुरजीत और जसपाल नामक दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर समय-समय पर झगड़ा होता रहता था. बीती रात भी पार्किंग को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई. देखते-देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि जसपाल ने गुरजीत पर धारदार हथियार से कई वार कर दिये जिससे गुरजीत घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस वारदात में गुरजीत का बेटा भी घायल हो गया. पुलिस के अनुसार गुरजीत के पास दो पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड थे जिन्होंने अपने मालिक को घायल देख जसपाल और जसपाल को बचाने पहुंची उसकी पत्नी पर गोलियां बरसा दी.

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और तीनों दम तोड़ चुके थे. आसपास के लोगों की मानें तो ये लोग तीन भाई थे जिनमें से एक भाई किसी ओर जगह रहता है जबकि जसपाल और गुरजीत का परिवार ही एक ही घर के पहली और दूसरी मंजिल पर रहते थे. दोनों ही भाई का अपना-अपना कारोबार था. एक प्रॉपर्टी का काम करता था तो वहीं दूसरा रेस्टोरेंट का मालिक था.

पुलिस ने वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फरार चल रहे गुरजीत के प्राइवेट गार्ड्स की तलाश कर रही है.