उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैदराबाद की यात्रा छोड़ दिल्ली लौटे, महाभियोग पर आज मोदी के साथ बैठक

हैदराबादनयीदिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडूहैदराबाद की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त कर आज दोपहर नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. संभावना है कि कल उनकी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग के नोटिस पर एक अहम बैठक होगी. उनके कार्यक्रम में बदलाव इसलिए मायने रखता है कि कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2018 6:08 PM

हैदराबादनयीदिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडूहैदराबाद की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त कर आज दोपहर नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. संभावना है कि कल उनकी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग के नोटिस पर एक अहम बैठक होगी. उनके कार्यक्रम में बदलाव इसलिए मायने रखता है कि कांग्रेस के नेतृत्व में सात विपक्षी पार्टियों ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग का एक नोटिस दिया है. दरअसल, उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैंऔर विपक्ष की इस नोटिस पर वेंकैया नायडू को भी फैसला लेना है.

उधर, कांग्रेसनेइस मामले में कहा है कि अगर राज्यसभा के उपसभापति प्रस्ताव को ठुकराते हैं तो पार्टी सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है.कांग्रेसके एक नेता ने कहा कि सभापति के फैसले को चुनौती दी जा सकती है, इसकी न्यायिक समीक्षा हो सकती है.

महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में कांग्रेस, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआइ, एसपी, बीएसपी और इंडियन मुसलिम लीग के सदस्य शामिल हैं.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम में अचानक किए गए बदलाव के लिए कोई आधिकारिक वजह नहीं दीगयी है. एक सूत्र ने पीटीआइ भाषा को बताया, ‘‘ उप राष्ट्रपति के कल टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के दीक्षांत समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम था. उनके 24 अप्रैल को स्वर्ण भारत ट्रस्ट जाने और फिर नयी दिल्ली रवाना होने का कार्यक्रम था. ‘ लेकिन वह आज दोपहर लौट गए.

नायडू कल तेलंगाना की राजधानी पहुंचे थे और आज सुबह उन्होंने इस्कॉन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. वह कल शाम एक निजी शैक्षणिक संस्थान के स्नातक समारोह में मुख्य अतिथि थे.

पढ़ें यह खबर :

वृंदा करात को पछाड़ कर सीताराम येचुरी फिर चुने गये मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव

Next Article

Exit mobile version